पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का सिंह राशि में विस्तार 13 अंश(Degree) 20 कला(Minute) से लेकर 26 अंश 40 कला तक माना गया है. इस नक्षत्र के अधिकार में निम्नलिखित व्यवसाय आते हैं :-
यह नक्षत्र सिंह राशि में पड़ता है इसलिए सरकारी कर्मचारी, उच्चाधिकारी, प्रबंधक, राजदूत इस नक्षत्र के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह होने से इसके अंतर्गत वस्त्राभूषण तथा सौन्दर्य प्रसाधन निर्माता व विक्रेता आते हैं. जनता का मनोरंजन करने वाले कलाकार, सौन्दर्य वृद्धि करने वाले रूप सज्जक, मॉडल, फोटोग्राफर, कला दीर्घा, गायक, अभिनेता, संगीतज्ञ, चित्रकार,गीतकार, रचनात्मक कलाकार, रंगसाजी, आंतरिक रूप सज्जा, विवाह के लिए वस्त्राभूषण या उपहार सामग्री का व्यापार, सौन्दर्य प्रसाधन का व्यापार, लोकप्रियता हासिल कराने वाले कार्य आदि इस नक्षत्र के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.
सूत की वस्तुएँ बनाने वाले, नमक बनाने अथवा बेचने वाले, शहद, मुरब्बा बेचने वाले, तेल व्यवसायी, रंगसाजी, देह सौष्ठव के लिए, जच्चा-बच्चा अथवा प्रसूति केन्द्र, पालना घर, डाक्टर, नर्स, यौन रोग चिकित्सक, संभोग शक्ति व युवाओं को परस्पर मिलाने वाली एजेन्सी आदि कार्य भी इस नक्षत्र के अधिकार में आते हैं. अध्ययन व अध्यापन कार्य, बलको को शिक्षित करने वाले, वकील, फैसला करवाने वाले, माँस विक्रेता आदि इस नक्षत्र के अन्तर्गत आते हैं.
प्राणी विज्ञान, पर्यटन व मनोरंजन उद्योग, पर्यटन सेवा व परिचारिका कार्य, इत्र व गंध का उत्पादन व विक्रय, सोने अथवा रत्न जड़ित आभूषण का निर्माण व विक्रय, सूती, रेशमी, ऊनी वस्त्र उद्योग, सचिव अथवा सहायक के कार्य, स्वागती अथवा स्वागतकर्त्ता आदि से संबंधित कार्य भी इस नक्षत्र के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.