उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र सिंह राशि(Leo Sign) में 26 अंश(Degree) 40 कला(Minute) से आरंभ होता है और कन्या राशि(Virgo Sign) में 10 अंश तक विस्तारित रहता है. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का स्वामी ग्रह सूर्य है. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित व्यवसाय आते हैं:-
इस नक्षत्र के अधिकार में सृजनात्मक कलाकार, संगीतज्ञ, मनोरंजन करने वाला, सुपर स्टार, प्रबन्धक, नेता, लोकप्रिय खिलाड़ी, वरिष्ठ अधिकारी, सांसद या मंत्री, मीडिया अथवा जनसंपर्क साधन, मनोरंजन उद्योग, पुरोहित, कर्मकाण्डी, धर्म गुरु, मुख्य अधिकारी, ठग व तस्करों का नेता(Mafia don) प्रवचनकर्ता, दानशीलता, परोपकारिता, विवाह सलाहकार अथवा विवाह कराने वाले आदि इस नक्षत्र के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.
यौन रोग चिकित्सक, सामाजिक प्रतिष्ठान के संस्थापक अथवा संरक्षक, वित्तीय संस्थान में अधिकारी, समाज सेवक, जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित परामर्श विशेषज्ञ, वास्तुवेत्ता, भवन निर्माता, कोमल अन्न व्यवसायी, सच्चरित्र लोग, ईमानदार, राजा, धनाढ़्य लोग, विद्या अथवा धन का प्रदर्शन करने वाले लोग इस नक्षत्र के अधिकार में आते हैं. यह नक्षत्र लचीला माना जाता है जिससे जातक परिस्थिति के अनुरुप स्वयं को ढालने में कुशल होते हैं जिससे इस नक्षत्र का जातक किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता तथा सम्मान पाने में सक्षम रहता है.