2 जुलाई 2019 – खग्रास सूर्यग्रहण 

Posted by

खग्रास सूर्यग्रहण आषाढ़ अमावस को मंगलवार, 2 जुलाई 2019 की रात्रि में भारतीय समय के अनुसार 10:25 से शुरु होगा और 03:21 तक रहेगा. यह सूर्यग्रहण उत्तरी अमेरीका के दक्षिणी भागों में दिखाई देगा, पूरे दक्षिणी अमेरीका में नजर आएगा जिसमें ब्राजील, चिली, कोलम्बिया, पेरु आदि जैसे देश शामिल रहेगें. इसके साथ ही यह ग्रह प्रशान्त महासागर (पैसिफिक ओसियन) में दिखाई देगा. 

क्योंकि यह सूर्यग्रहण है जो भारतीय समयानुसार रात को घटित होगा तो यह भारत के लिए मान्य नहीं है अर्थात इसका कोई भी प्रभाव भारत पर नहीं पड़ेगा. पृथ्वी के जिन भागों में ग्रहण दिखाई देता है उन्हीं भागों पर उसका प्रभाव भी माना जाता है अन्यथा नहीं. 

भारतीय समयानुसार सूर्यग्रहण का विवरण 

ग्रहण का आरंभ – रात 10:25 पर   

खग्रास प्रारंभ – रात 11:32 पर 

ग्रहण मध्य अर्थात परम ग्रास – अर्ध रात्रि – 12:53 पर 

खग्रास समाप्त – रात 02:14 पर 

ग्रहण समाप्त – सुबह 03:21 पर