कंकण सूर्यग्रहण – 26 दिसंबर 2019

Posted by

यह सूर्यग्रहण 26 दिसंबर 2019 को पौष अमावस्या में बृहस्पतिवार के दिन लगेगा. ग्रहण का आरंभ सुबह 8 बजे होगा और दोपहर 01:36 पर यह समाप्त होगा. इस ग्रहण की कंकण आकृति केवल केरल, तमिलनाडू तथा कर्नाटक के दक्षिण भागों में ही दिखाई देगी. भारत के बाकी भागों में यह ग्रहण खण्डग्रास रुप में ही नजर आएगा. 

 

ग्रहण का सूतक 

इस ग्रहण का सूतक 25 दिसंबर की रात 8 बजे से ही आरंभ हो जाएगा. जब ग्रहण का आरंभ हो जाता है तब स्नान, जप आदि करना चाहिए. ग्रहण का जब मध्यकाल हो तब उस समय में होम तथा देवपूजा करनी चाहिए. जब ग्रहण का मोक्ष पास आने लगे तब दानादि करना चाहिए. पूर्ण रुप से ग्रहण का मोक्ष होने पर स्नान करना चाहिए.  

 

भारतीय समयानुसार ग्रहण का विवरण /

ग्रहण का प्रारंभ प्रात: – 08:00

कंकण प्रारंभ प्रात: – 09:06 

परमग्रास प्रात: – 10:48 

कंकण समाप्त – 12:29

ग्रहण की समाप्ति – 13:36

कंकण की अवधि –  3 मिनट 34 सेकंड

ग्रहण की कुल अवधि – 5 घंटे 36 मिनट