पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का विस्तार कुंभ राशि में 20 अंश से आरंभ होकर मीन राशि में 3 अंश 20 कला तक रहता है. इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह गुरु (Jupiter) है, इस नक्षत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित व्यवसाय आते हैं :-
इस नक्षत्र में दाह संस्कार अथवा मृत्यु व मृतक संस्कार से जुड़े सारे लोग आते हैं जैसे कफन बेचने तथा बनाने वाले, शव वाहन सेवा, श्मशान भूमि व्यवस्था, दाह संस्कार कराने वाले पंडे, पुरोहित आदि आते हैं. शव परीक्षक, शल्य चिकित्सक, विष से उपचार करने वाले, धर्मोन्मादी, कट्टरपंथी आतंकवादी, भय, रहस्य व रोमांच कथा लेखक, मनोविश्लेषक, कुत्सित मनोरंजन, अश्लील नृत्य व नाटक कलाकार आदि भी इसी नक्षत्र के अन्तर्गत आते हैं.
भ्रष्ट राजनेता, आयुध निर्माण तथा उनका उपयोग करने वाले, काला जादू करने वाले तांत्रिक, विषैली गैस व जीवाणु प्रोद्योगिकी(Biological weapons), चर्म उद्योग, स्वयं को पीड़ित करने वाले तपस्वी, पुलिस में हत्या करने वाला दल(Homicide Squad), सैनिक, भाड़े के हत्यारे, धातुकर्मी, अग्नि तथा उच्चताप परक उद्योग तथा व्यवसाय जैसे ढ़लाई, वैल्डिंग, फोर्जिंग, बेकरी, लोहार तथा सुनार का काम आदि इस नक्षत्र के अन्तर्गत आते हैं.
विषैले पदार्थ परक व्यवसाय, कचरे का संग्रह तथा उसके उपयोग संबंधी काम, वातावरण को प्रदूषित करने वाले लोग, वातावरण संरक्षक, औषधि उद्योग, पशु पालन, हिंसाकर्म, नीचकर्म, ठगी, युद्धविद्या सिखाना, मारपीट की शिक्षा देना, मांस विक्रय आदि को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के व्यवसाय में रखा गया है.