श्रवण नक्षत्र का विस्तार मकर राशि में 10 अंश से 23 अंश(Degree) 20 कला(Minute) तक रहता है. इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह चंद्रमा है. इस नक्षत्र के अन्तर्गत निम्नलिखित व्यवसाय आते हैं :-
इस नक्षत्र में अध्यापक, प्रशिक्षक, उपदेशक, शोधकर्त्ता, विश्वविद्यालय से जुड़े उच्च शिक्षित विद्वान, भाषाविद, अनुवादक, दुभाषिये, कथा वाचक, प्रवाचक आदि आते हैं. विदूषक, गीत-संगीत से जुड़े व्यक्ति, गीतों का एलबम तैयार करना, गानो की रिकॉर्डिंग, संगीत घरानों से जुड़े लोग, ध्वनि अभियंता, टेलीफोन आपरेटर, टेलीफोन द्वारा माल बेचने वाले, प्राचीन मूल्य व परंपरा के संरक्षक, छोटे अथवा बड़े प्रतिष्ठान में प्रबंधक, समाचार वाचक, रेडियों व दूरदर्शन पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले लोग आदि भी इसी नक्षत्र के अन्तर्गत आते हैं.
सलाहकार, मनोचिकित्सक, रेडियो आपरेटर, ट्रैवल एजेन्ट, परिवहन तथा पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यक्ति, होटल तथा रेस्तरां में काम करने वाले कर्मचारी, रोगों की चिकित्सा करने वाले डॉक्टर, अस्पताल कर्मचारी, औषधि निर्माता तथा विक्रेता, आध्यात्मिक चिकित्सक, दान संस्था से जुड़े अवैतनिक कर्मचारी, समाज सेवा करने वाली संस्था अथवा सभा से जुड़े लोगों के व्यवसाय श्रवण नक्षत्र से प्रभावित रहते हैं.
चालाकी, ठगी, भगवान की भक्ति, सलाहकारी, दवा, बस्तियाँ बनवाना, विशेषज्ञ, कानों की चिकित्सा, प्रोफेसर, वेद अध्यापन, शास्त्रों का अर्थ जानना, धार्मिक कार्य आदि इस नक्षत्र के अन्तर्गत आते हैं.