ग्रह, राशियाँ तथा भावों से संबंधित दिशाएँ

Posted by

zodiac-directions

ग्रह व उनसे संबंधित दिशाएँ

सभी ग्रहों की दिशाएँ भी निर्धारित की गई हैं जो निम्नलिखित है :-

ग्रह/Planet दिशा/Direction
सूर्य पूर्व दिशा
चंद्रमा उत्तर-पश्चिम दिशा
मंगल दक्षिण दिशा
बुध उत्तर दिशा   
गुरु उत्तर-पूर्व
शुक्र दक्षिण-पूर्व
शनि पश्चिम
राहु/केतु दक्षिण-पश्चिम

 

राशियों की दिशाएँ /Directions of Signs in Astrology

ग्रहों के साथ सभी बारह राशियों की दिशाएँ भी ज्योतिष में निर्धारित की गई हैं जो निम्नलिखित हैं :-

राशियाँ/Signs दिशाएँ/Directions
मेष पूर्व
वृषभ दक्षिण
मिथुन पश्चिम
कर्क उत्तर
सिंह पूर्व
कन्या दक्षिण
तुला पश्चिम
वृश्चिक उत्तर
धनु पूर्व
मकर दक्षिण
कुंभ पश्चिम
मीन उत्तर

 

भावों की दिशाएँ /Directions of Houses in Astrology

ग्रहों तथा राशियों के साथ सभी बारह भावों की दिशाओं का वर्णन भी ज्योतिष में मिलता है.

भाव/House दिशाएँ/Directions
पहला भाव पूर्व
दूसरा भाव दक्षिण-पूर्व
तीसरा भाव दक्षिण-दक्षिण-पूर्व
चतुर्थ भाव दक्षिण
पंचम भाव दक्षिण पश्चिम
छठा भाव दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम
सप्तम भाव पश्चिम
अष्टम भाव उत्तर-उत्तर-पश्चिम
नवम भाव उत्तर पश्चिम
दशम भाव उत्तर
एकादश भाव उत्तर-उत्तर-पूर्व
द्वादश भाव उत्तर-पूर्व