चंद्र ग्रह

Posted by

चन्द्र

चन्द्रमा को ग्रहों में रानी का दर्जा दिया गया है. यह स्त्री संज्ञक ग्रह है व सबसे शांत ग्रह है. यह पतला लेकिन गोलाकार शरीर वाला है. कद सामान्यतया छोटा है, घुँघराले बाल हैं. गोरा रंग, गुलाबी आँखों के साथ मीठी व मधुर आवाज है. देखने में सुंदर व कोमल त्वचा वाला है. इसकी मानसिकता अस्थिर है इसलिए कोई भी निर्णय लेने में समय लेता है. चन्द्र को हित व अहित में अंतर करना आता है. यह कफ़ व वात प्रकृति का ग्रह है.

 

चन्द्र माता का कारक ग्रह है तथा मन का कारक भी इसे ही माना गया है. गंध, रस, ईख, गेहूँ, ब्राह्मण, कपास आदि इसके अधिकार क्षेत्र में है. यह सात्विक ग्रह है. चन्द्रमा रक्त और मुख के पास का कारक है. इसके कपडों का रंग सफेद है. इसकी भोग की प्रवृति है, 24 से 25 वर्ष के मध्य यह अपना प्रभाव दिखाता है. चन्द्रमा का रत्न मोती है व जाति से वैश्य है.

 

चन्द्रमा वृष राशि में उच्च के होते हैं और 3 अंश पर यह परमोच्च रहते हैं, ठीक 180 अंश की दूरी पर वृश्चिक राशि में यह नीच के होते हैं.