विशाखा नक्षत्र और व्यवसाय

Posted by

विशाखा नक्षत्र का विस्तार तुला राशि में 20 अंश से प्रारंभ होता है और वृश्चिक राशि में 3 अंश 20 कला तक रहता है. इस नक्षत्र के अधिकार में निम्नलिखित व्यवसाय आते हैं :-

मदिरा उद्योग, मदिरालय, फैशन, मॉडल, मंच कलाकार, रेडियो कलाकार, दूरदर्शन कलाकार, श्रमिक, राजनैतिक दल के नेता तथा अधिकारी, खिलाड़ी, विशिष्ट धर्म अथवा संप्रदाय के कट्टरपंथी अनुयायी, धर्म के ठेकेदार, आंदोलन चलाने वाले अथवा विरोध प्रदर्शन आयोजक, सैनिक, नर्तक, समालोचक, संगठित अपराध के नेता आदि इस नक्षत्र के अधिकार में आते हैं.

कस्टम अधिकारी, पुलिसकर्मी, सुरक्षाकर्मी, अंगरक्षक, देह व्यापार, अवैध यौन आचरण, आतंकवादी, क्रांतिकारी आदि भी इस नक्षत्र के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. लाल फूल, लाल फल, सेब, आलू बुखारा, तिल, मूंग, दाल व्यवसाय, कपास, कपास से निर्मित पदार्थ, चना, भट्टी पर काम करने वाले, विवाद निपटाने वाले, लेखक, नृत्य, संगीत, वस्त्राभूषण व्यवसाय, धान्य संग्रह आदि व्यवसाय विशाखा नक्षत्र के अन्तर्गत आते हैं.

विशाखा नक्षत्र का जातक किसी भी क्षेत्र में देखा जा सकता है. विशाखा नक्षत्र जातक की प्रवृत्ति अपना व्यवसाय बदलते रहने की भी होती है. व्यवसाय बदलते रहना इसका विशिष्ट गुण भी कहा जा सकता है.