
सूर्य जब धनु राशि में रहते हैं तब विवाह मुहूर्त नहीं होते हैं. हर वर्ष लगभग 15 दिसंबर के आसपास सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं और 14 जनवरी को मकर राशि में जाते हैं और मकर राशि में प्रवेश के बाद ही विवाह मुहूर्त्त पुन: आरंभ हो जाते हैं. यह पौष माह ही होता है जिसमें विवाह मुहूर्त्त निषिद्ध होता है.
गुरु/शुक्र अस्त
वर्ष में जब भी गुरु और शुक्र ग्रह अस्त होते हैं तब भी विवाह मुहुर्त्त नहीं होते हैं अर्थात शादियाँ नहीं होती हैं, आम भाषा में इसे तारा डूबना कहा जाता है.
सूर्य जब मीन राशि में रहते हैं तब भी विवाह मुहुर्त्त नहीं होते हैं. सूर्य 15 मार्च के आसपास मीन राशि में प्रवेश करते हैं और 13 अप्रैल के लगभग रहते हैं. इस समयावधि में भी विवाह मुहुर्त्त नहीं होगें.
अधिकमास/पुरुषोत्तम मास
अधिक मास अथवा मल मास में भी विवाह नहीं किए जाते हैं और वर्ष 2026 में दो ज्येष्ठ मास रहेगे तब ज्येष्ठ अधिक मास में विवाह मुहूर्त्त नहीं होंगे।
चातुर्मास में विवाह मुहुर्त्त
उत्तर भारत के कई राज्यों में हजारों वर्षों से चातुर्मास को विवाह के लिए बिल्कुल वर्जित माना जाता है. आम बोलचाल की भाषा में इसे “चौमासा” भी कहा जाता है. आषाढ. माह की शुक्ल एकादशी को देव सो जाते हैं अर्थात विष्णु भगवान सो जाते हैं और कार्तिक शुक्ल एकादशी को देव उठते हैं. इसी एकादशी को देवउठनी एकादशी अथवा देवोत्थान एकादशी भी कहते हैं. इसी एकादशी से विवाह मुहुर्त्त आरंभ हो जाते हैं.
श्राद्ध 2026
26 सितंबर से 10 अक्तूबर तक श्राद्ध रहेगें और श्राद्ध एकदम त्याज्य हैं अर्थात विवाह मुहुर्त्त नहीं होते हैं.
वर्ष 2026 में विभिन्न राशियों के अनुसार विवाह मुहूर्त्त
मेष राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई मुहूर्त्त नहीं है ।
फरवरी – 4, 5, 20, 21(चंद्र दान) मार्च – 11, 12 अप्रैल – 20, 21, 25, 26, 29, 30 मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10, 13(चंद्र दान) जून – 19, 20, 22, 23, 24, 29 जुलाई – 1, 3, 4, 6-7-8-9(चंद्र दान) अगस्त – 18, 22, 23, 24, 25, 29-30(चंद्र दान) सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13, 14, 21 अक्तूबर – कोई मुहूर्त्त नहीं है । नवंबर – कार्तिक मास – 2, 3, 12, 13 |
जनवरी माह में कोई मुहूर्त्त नहीं हैं ।
फरवरी – 4, 5, 20, 21 मार्च – 11, 12 अप्रैल – 20, 21, 25, 26, 29, 30 मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10, 13 जून – 19, 20, 22, 23, 24, 25, 29, 30 जुलाई – 1, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 11 अगस्त – 13, 18, 22, 23, 24, 25, 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13, 14, 21 अक्तूबर – कोई मुहूर्त्त नहीं है । नवंबर – 21, 22, 24, 25, 26 दिसंबर – 2, 3, 4, 5, 11, 12 |
मेष राशि के लिए विशेष नोट :-
मेष राशि के वर (लड़का) के लिये आषाढ़, आश्विन, माघ, फाल्गुन शुभ हैं लेकिन वैशाख, ज्येष्ठ तथा कार्तिक माह में सूर्य की पूजा करनी होगी. चैत्र, श्रावण तथा मार्गशीर्ष महीने को विवाह के लिए त्यागना होगा.
मेष राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से 1 जून तक साधारण रूप से पूज्य रहेगा, 31 अक्तूबर 2026 से 24 जनवरी 2027 तक शुभ रहेंगे और फिर 24 जनवरी से संवतांत तक विशेष रूप से पूज्य रहेंगे।
वृष राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी – कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 5, 20, 21(चंद्र दान) मार्च – 11, 12 अप्रैल – कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है। मई – कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है। जून – 22, 23, 24, 26, 27 जुलाई – 1(मुहूर्त्त 13:32 के बाद), 3, 4, 6, 7, 8-9(चंद्र दान), 11 अगस्त – कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है। सितंबर – 21(मुहूर्त्त 11:15 के बाद) अक्तूबर – कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है। नवंबर – कार्तिक मास में 10, 11 नवंबर – मार्गशीर्ष माह में 21, 22(चंद्र दान), 24, 25, 26 दिसंबर – 2(मुहूर्त्त 14:59 के बाद), 3, 4, 5, 12(मुहूर्त्त 09:52 के बाद), |
जनवरी – कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4, 5, 20, 21 मार्च – 11, 12 अप्रैल – 20, 21, 29, 30 मई – 7(मुहूर्त्त 25:27 के बाद), 8, 9, 10, 13 जून – 22, 23, 24, 26, 27 जुलाई – 1(मुहूर्त्त 13:32 के बाद), 3, 4, 6, 7, 8, 9, 11 अगस्त – 18, 20, 24(मुहूर्त्त 27:06 के बाद), 25, 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13, 14, 21(मुहूर्त्त 11:15 के बाद) नवंबर – कार्तिक माह में 10, 11 नवंबर – मार्गशीर्ष माह में 21, 22, 24, 25, 26 दिसंबर – 2(मुहूर्त्त 14:59 के बाद), 3, 4, 5, 12(मुहूर्त्त 09:59 के बाद) |
वृष राशि के लिए विशेष –
वृष राशि के वर के लिए श्रावण, कार्तिक, फाल्गुन माह शुभ हैं. ज्येष्ठ, आषाढ़, आश्विन, मार्गशीर्ष, माघ के महीनों में सूर्य की पूजा आवश्यक है. वैशाख व भाद्रपद के महीने त्याज्य रहेगें. त्याज्य मतलब इन दोनों महीनों को विवाह के लिए नहीं लेगें.
वृष राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से 1 जून तक शुभ, 1 जून से 31 अक्तूबर 2026 तक साधारण रूप से पूज्य रहेगा। 31 अक्तूबर 2026 से 24 जनवरी 2027 तक शुभ रहेंगे। 24 जनवरी 2027 से संवतांत तक विशेष रूप से पूज्य रहेगा।
मिथुन राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 20, 21 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 20-21 (चंद्र दान), 25, 26, 30 (विवाह मुहूर्त्त 13:14 बाद) मई – 5, 6, 7(विवाह मुहूर्त्त 25:27 तक), 10(विवाह मुहूर्त्त 12:13 बाद), 13 जून – 19, 20, 23 (विवाह मुहूर्त्त 24:53 के बाद), 24, 26, 27, 29 जुलाई – 1 (विवाह मुहूर्त 13:52 तक), 3 (विवाह मुहूर्त्त 24:49 के बाद), 4, 6, 7, 8, 9 11 (चंद्र दान) अगस्त – 13, 18, 20, 22, 23, 24(विवाह मुहूर्त्त 27:06 तक), 29, 30 सितंबर – 3-4-5(तीनों दिनों में चंद्र का दान), 13 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 के बाद), 14 अक्तूबर – कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है। नवंबर – 21, 22, 24-25-26 (चंद्र का दान) दिसंबर – 2 (विवाह मुहूर्त्त 14:59 तक), 4 (23:03), 5, 11, 12 (विवाह मुहूर्त्त 09:52 तक) |
जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4 (28:20), 10, 20, 21 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 20, 21, 25, 26, 30 (विवाह मुहूर्त्त 13:14 के बाद) मई – 5, 6, 7 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 तक), 10 (विवाह मुहूर्त्त 12:13 के बाद), 13 जून – 19, 20, 23 (विवाह मुहूर्त्त 24:53 के बाद) 24, 26, 27, 29 जुलाई – 1 (विवाह मुहूर्त 13:52 तक), 3 (विवाह मुहूर्त्त 24:49 के बाद), 4, 6, 7, 8, 9, 11 अगस्त – 13, 18, 20, 22, 23. 24 (विवाह मुहूर्त्त 27:06 तक), 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5, 13 (विवाह मुहूर्त 25:27 के बाद), 14, 21 (विवाह मुहूर्त्त 11:15 तक) अक्तूबर – कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है। नवंबर – 21, 22, 24, 25, 26 दिसंबर – 2 (विवाह मुहूर्त्त 14:59 तक), 4 (विवाह मुहूर्त 23:03 के बाद), 5, 11, 12 (विवाह मुहूर्त्त 09:52 तक) |
मिथुन राशि के लिए विशेष –
मिथुन राशि के वर के लिए वैशाख, भाद्रपद और मार्गशीर्ष महीने शुभ रहेगें. आषाढ़, श्रावण, कार्तिक तथा फाल्गुन महीनों में सूर्य की पूजा है. ज्येष्ठ, आश्विन तथा माघ के महीने को विवाह के लिए नहीं लिया जाएगा क्योंकि ये शुभ नहीं है.
मिथुन राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से 1 जून 2026 तक साधारण रूप से पूज्य रहेगे, फिर 1 जून 2026 से 31 अक्तूबर 2026 तक शुभ रहेगे। 31 अक्तूबर 2026 से 24 जनवरी 2027 तक साधारण पूज्य रहेगे, फिर 24 जनवरी 2027 से संवतांत तक शुभ रहेगे।
कर्क राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4, 5, 10 मार्च – कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है अप्रैल – 20, 21 (चंद्र का दान), 25, 26, 29, 30 (विवाह मुहूर्त्त 13:14 तक) मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10 (विवाह मुहूर्त्त 12:13 तक), 13 जून और जुलाई में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है। अगस्त – 13, 20, 22, 23, 24, 25, 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 तक), 21 अक्तूबर में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 22, 24, 25, 26 (चंद्र का दान) दिसंबर – 2, 3, 4 (विवाह मुहूर्त्त 23:03 तक), 11, 12 |
जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4, 5, 10, 20, 21 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 20, 21, 25, 26, 29, 30 (विवाह मुहूर्त्त 13:14 तक) मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10 (विवाह मुहूर्त्त 12:13 तक) जून – 19, 20, 22, 23 (विवाह मुहूर्त्त 24:53 तक), 26, 27, 29 जुलाई – 1, 3 (विवाह मुहूर्त्त 24:49 तक), 6, 7, 8, 9, 11 अगस्त – 13, 20, 22, 23, 24, 25, 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 तक) 21 अक्तूबर में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है। नवंबर – 21, 22, 24, 25, 26 दिसंबर – 2, 3, 4 (विवाह मुहूर्त्त 23:03 तक), 11, 12 |
कर्क राशि के लिए विशेष –
कर्क राशि के वर के लिए वैशाख, ज्येष्ठ और आश्विन माह शुभ हैं. श्रावण, भाद्रपद, मार्गशीर्ष तथा माघ के महीनों में सूर्य की पूजा करनी है. आषाढ़, कार्तिक तथा फाल्गुन महीने विवाह के लिए त्याज्य रहेगे अर्थात इन महीनों में विवाह नहीं होगा.
कर्क राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से मई 2026 तक विशेष रूप से पूज्य रहेगे, फिर 1 जून से 31 अक्तूबर 2026 तक साधारण रूप से पूज्य रहेगे और फिर 31 अक्तूबर से 24 जनवरी 2027 तक शुभ रहेंगे, इसके बाद संवतांत तक साधारण पूज्य रहेंगे।
सिंह राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4, 5 मार्च – 11, 12 अप्रैल – 20, 21, 25, 26, 29, 30 मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10 जून – 19, 20, 22, 23, 24, 29 जुलाई – 1, 3, 4, 8, 9, 11 अगस्त 18, 22, 23, 24, 25 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13, 14, 21 अक्तूबर में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है। नवंबर और दिसंबर में कोई विवाह मुहूर्त नहीं हैं। |
जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4, 5 मार्च – 11, 12 अप्रैल – 20, 21, 25, 26, 29, 30 मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10 जून – 19, 20, 22, 23 24, 29 जुलाई – 1, 3, 4, 8, 9, 11 अगस्त – 13, 18, 22, 23, 24, 25 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13, 14, 21 अक्तूबर में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है। नवंबर – 22, 24, 25, 26 दिसंबर – 2, 3, 4, 5, 11, 12 |
सिंंह राशि के लिए विशेष –
सिंह राशि के वर के लिए आश्विन, भाद्रपद, वैशाख और फाल्गुन महीनों में सूर्य की पूजा आवश्यक है. ज्येष्ठ, आषाढ़, कार्तिक तथा माघ महीने शुभ हैं. चैत्र, श्रावण तथा मार्गशीर्ष महीनों शुभ नहीं हैं, ये त्याज्य रहेगें.
सिंह राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से मई 2026 तक शुभ, 1 जून से 31 अक्तूबर 2026 तक साधारण रूप से पूज्य रहेंगे, 31 अक्तूबर से 24 जनवरी 2027 तक साधारण पूज्य रहेगे। उसके बाद 24 जनवरी 2027 से संवतांत तक विशेष रूप से पूज्य रहेंगे।
कन्या राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4 (चंद्र दान), 5, 10, 20, 21 मार्च – 9, 10 अप्रैल और मई में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। जून – 19-20 (चंद्र का दान), 22, 23, 24, 26, 27 जुलाई – 1 (विवाह मुहूर्त्त 13:32 के बाद), 3, 4, 6, 7, 11 अगस्त – 13 (चंद्र का दान) सितंबर – 21 (विवाह मुहूर्त्त 11:15 के बाद) अक्तूबर में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 24, 25, 26 दिसंबर – 2 (चंद्र का दान), 3, 4, 5, 12 (विवाह मुहूर्त्त 09:52 के बाद) |
जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4, 5, 10, 20, 21 मार्च – 9, 10 अप्रैल – 20, 21, 25-26 (चंद्र का दान), 29, 30 मई – 7 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 के बाद), 8, 9, 10, 13 जून – 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27 जुलाई – 1 (विवाह मुहूर्त्त 13:52 के बाद), 3, 4, 6, 7, 11 अगस्त – 13, 18, 20, 24 (विवाह मुहूर्त्त 27:06 के बाद), 25, 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13, 14, 21 (विवाह मुहूर्त्त 11:15 के बाद) अक्तूबर में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 24, 25, 26 दिसंबर – 2, 3, 4, 5, 12 (विवाह मुहूर्त्त 09:52 के बाद) |
कन्या राशि के लिए विशेष –
कन्या राशि के वर के लिए आषाढ़, श्रावण, मार्गशीर्ष व फाल्गुन माह विशेष शुभ हैं. ज्येष्ठ, आश्विन, कार्तिक और माघ महीनों में सूर्य की पूजा व दानादि अनिवार्य है. वैशाख व भाद्रपद महीने विवाह के लिए त्याज्य हैं.
कन्या राशि की लड़की के लिए गुरु संवतारम्भ से मई 2026 तक साधारण रूप से पूज्य रहेंगे और 1 जून से 31 अक्तूबर 2026 तक शुभ रहेंगे। 31 अक्तूबर से 24 जनवरी 2027 तक विशेष रूप से पूज्य रहेंगे। उसके बाद 24 जनवरी 2027 से संवतांत तक शुभ रहेंगे।
तुला राशि के लिये विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 20, 21 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 21 (विवाह मुहूर्त्त 13:01 के बाद), 25, 26, 29-30 (चंद्र का दान) मई – 5, 6, 7 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 तक), 10 (विवाह मुहूर्त्त 12:13 तक) जून – 19, 20, 22-23 (चंद्र का दान), 24, 26, 27, 29 जुलाई – 1 (विवाह मुहूर्त्त 13:32 तक), 3 (विवाह मुहूर्त्त 24:49 के बाद), 4, 6, 7, 8, 9 अगस्त – 13, 18, 20, 22, 23, 24 (विवाह मुहूर्त्त 27:06 तक), 29, 30 सितंबर – 5 (विवाह मुहूर्त 10:19 के बाद), 12, 13, 14 अक्तूबर में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 22, 26 (विवाह मुहूर्त्त 07:11 के बाद) दिसंबर – 2-3-4 (चंद्र का दान), 5, 11, 12 (विवाह मुहूर्त्त 09:52 तक) |
जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4-5 (चंद्र दान), 10, 20, 21 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 21 (विवाह मुहूर्त्त 13:01 के बाद), 25, 26, 29, 30 मई – 5, 6, 7 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 तक), 10 ( विवाह मुहूर्त्त 12:13 के बाद), 13 जून – 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29 जुलाई – 1 (विवाह मुहूर्त्त 13:52 तक), 3 ( विवाह मुहूर्त्त 24:49 के बाद), 4, 6, 7, 8, 9 अगस्त – 13, 18, 20, 22, 23, 24 (विवाह मुहूर्त्त 27:06 तक), 29, 30 सितंबर – 5 (विवाह मुहूर्त्त 10:19 के बाद), 12, 13, 14, 21 (विवाह मुहूर्त्त 11:15 तक) अक्तूबर में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 22, 26 (विवाह मुहूर्त्त 07:11 के बाद) दिसंबर – 2, 3, 4, 5, 11, 12 (विवाह मुहूर्त्त 09:52 तक) |
तुला राशि के लिए विशेष –
तुला राशि के वर के लिए श्रावण व भाद्रपद महीने शुभ रहेगें. वैशाख, आषाढ़, कार्तिक, मार्गशीर्ष व फाल्गुन महीनों में सूर्य की पूजा व दान है. ज्येष्ठ, आश्विन तथा माघ के महीने विवाह के लिए त्याज्य रहेगें.
तुला राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से मई 2026 तक शुभ, 1 जून से 31 अक्तूबर 2026 तक साधारण रूप से पूज्य रहेंगे 31 अक्तूबर से 24 जनवरी 2027 तक शुभ रहेगे। उसके बाद संवतांत तक साधारण रूप से पूज्य रहेंगे।
वृश्चिक राशि के लिये विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4, 5, 10 मार्च – विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। अप्रैल – 20, 21 (विवाह मुहूर्त्त 13:01 तक), 25, 26, 29, 30 (चंद्र दान) मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10 (विवाह मुहूर्त्त 12:13 तक), 13 जून और जुलाई में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। अगस्त – 13, 18 (चंद्र दान), 20, 22, 23, 24, 25, 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5 (विवाह मुहूर्त्त 10:19 तक), 12, 13-14 (चंद्र दान), 21 अक्तूबर में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 22, 24, 25, 26 (विवाह मुहूर्त्त 07:11 तक) दिसंबर – 2, 3, 4, 5 (चंद्र दान), 11, 12 |
जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4, 5, 10, 20, 21 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 20, 21 (विवाह मुहूर्त्त 13:01 तक), 25, 26, 29, 30 मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10 (विवाह मुहूर्त्त 12:13 तक) 13 जून – 19, 20, 22, 23-24 (चंद्र दान), 26, 27, 29 जुलाई – 1, 3 (विवाह मुहूर्त्त 24:49 तक), 6, 7, 8, 9, 11 अगस्त – 13, 18, 20, 22, 23, 24, 25, 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5 (विवाह मुहूर्त्त 10:19 तक), 12, 13, 14, 21 अक्तूबर में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 22, 24, 25, 26 (विवाह मुहूर्त्त 07:11 तक) दिसंबर – 2, 3, 4, 5, 11, 12 |
वृश्चिक राशि के लिए विशेष –
वृश्चिक राशि के वर के लिए वैशाख, भाद्रपद, आश्विन तथा माघ के महीने शुभ रहेगें. ज्येष्ठ, श्रावण और मार्गशीर्ष महीनों में सूर्य की पूजा आवश्यक है. आषाढ़, कार्तिक तथा फाल्गुन के महीने विवाह के लिए त्याज्य रहेगें अर्थात इनमें विवाह नहीं होगा.
वृश्चिक राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से मई 2026 तक विशेष रूप से पूज्य रहेंगे और 1 जून से 31 अक्तूबर 2026 तक शुभ रहेंगे। 31 अक्तूबर से 24 जनवरी 2027 तक साधारण रूप से पूज्य रहेंगे, उसके बाद संवतांत तक शुभ रहेंगे।
धनु राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4, 5, 10 (चंद्र दान) मार्च – 9-10 (चंद्र दान), 11, 12 अप्रैल – 20, 21, 25, 26, 29, 30 मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10 जून – 19, 20, 22, 23, 24, 26-27 (चंद्र दान), 29 जुलाई – 1, 3, 4, 8, 9, 11 अगस्त – 18, 20, 22, 23, 24, 25 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13, 14, 21 अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। |
जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4, 5, 10 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 20, 21, 25, 26, 29, 30 मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10 जून – 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29 जुलाई – 1, 3, 4, 8, 9, 11 अगस्त – 13, 18, 20, 22, 23, 24, 25 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13, 14, 21 अक्तूबर में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 22, 24, 25, 26 दिसंबर – 2, 3, 4, 5, 11, 12 |
धनु राशि के लिए विशेष –
धनु राशि के वर के लिए ज्येष्ठ, आश्विन, कार्तिक तथा फाल्गुन महीने शुभ रहेगें. वैशाख, आषाढ़, भाद्रपद और माघ महीने में सूर्य की पूजा होगी. श्रावण तथा मार्गशीर्ष महीने विवाह के लिए त्याज्य रहेगें.
धनु राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से मई 2026 तक शुभ रहेंगे और 1 जून से 31 अक्तूबर 2026 तक विशेष रूप से पूज्य रहेंगे। 31 अक्तूबर से 24 जनवरी 2027 तक शुभ रहेंगे, उसके बाद संवतांत तक विशेष रूप से पूज्य रहेगे।
मकर राशि के लिये विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4 (मुहूर्त्त 28:20 बाद अर्थात विवाह मुहूर्त्त 5 फरवरी की सुबह 04:20 के बाद है), 5, 10, 20, 21 मार्च – 9, 10, 11-12 (चंद्र दान) अप्रैल और मई में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। जून – 22, 23, 24, 26, 27, 29 जुलाई – 1 (चंद्र दान), 3, 4, 8, 9, 11 अगस्त – 18, 20, 22, 23, 24, 25 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13, 14, 21 अक्तूबर में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 24, 25, 26, दिसंबर – 2 (विवाह मुहूर्त्त 14:59 बाद), 3, 4, 5, 11-12 (चंद्र दान) |
जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है।
फरवरी – 4 (मुहूर्त्त 28:20 बाद अर्थात विवाह मुहूर्त्त 5 फरवरी की सुबह 04:20 के बाद है), 5, 10, 20, 21 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 20, 21, 29, 30 मई – 5-6-7 (चंद्र दान), 8, 9, 10, 13 जून – 22, 23, 24, 26, 27, 29 जुलाई – 1, 3, 4, 6, 7, 11 अगस्त – 18, 20, 22-23-24 (चंद्र दान), 25, 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5, 12, 13, 14 अक्तूबर में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 24, 25, 26 दिसंबर – 2 (विवाह मुहूर्त्त 14:59 बाद), 3, 4, 5, 11, 12 |
मकर राशि के लिए विशेष –
मकर राशि के वर के लिए आषाढ़, कार्तिक व मार्गशीर्ष महीने शुभ रहेगें. ज्येष्ठ, श्रावण, आश्विन, माघ और फाल्गुन महीनों में सूर्य की पूजा आवश्यक है. वैशाख, भाद्रपद महीने विवाह के लिए त्याज्य रहेगें.
मकर राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से मई 2026 तक साधारण पूज्य और 1 जून से 31 अक्तूबर 2026 तक शुभ रहेंगे। 31 अक्तूबर 2026 से 24 जनवरी 2027 तक विशेष रूप से पूज्य रहेंगे, उसके बाद संवतांत तक शुभ रहेंगे।
कुंभ राशि के लिये विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं ।
फरवरी – 20, 21 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 21 (विवाह मुहूर्त 13:01 के बाद), 25 26, 30 (विवाह मुहूर्त्त 13:14 के बाद) मई – 5, 6, 7-8-9-10 (चंद्र दान), 13 जून – 19, 20, 23 (विवाह मुहूर्त्त 24:53 बाद), 24, 26, 27, 29 जुलाई – 1-3 (चंद्र दान), 4, 6, 7, 8, 9 अगस्त – 13, 18, 20, 22, 23, 24-25 (चंद्र दान), 29, 30 सितंबर – 5 (विवाह मुहूर्त्त 10:19 के बाद), 13 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 के बाद), 14 अक्तूबर में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 22, 26 (विवाह मुहूर्त्त 07:11 के बाद) दिसंबर – 2 (विवाह मुहूर्त्त 14:59 तक), 4 (विवाह मुहूर्त्त 23:03 के बाद), 5, 11, 12 (चंद्र दान) |
जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं ।
फरवरी – 4 (विवाह मुहूर्त्त 28:20 तक), 10, 20, 21 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 21 (विवाह मुहूर्त्त 13:01 के बाद), 25, 26, 30 (विवाह मुहूर्त्त 13:14 के बाद) मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10, 13 जून – 19, 20, 23 (विवाह मुहूर्त्त 24:53 के बाद), 24, 26, 27, 29 जुलाई – 1, 3, 4, 6, 7, 8, 9 अगस्त – 13, 18, 20, 22, 23, 24, 25, 29, 30 सितंबर – 5 (विवाह मुहूर्त्त 10:19 के बाद), 13 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 के बाद), 14 अक्तूबर में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 22, 26 (विवाह मुहूर्त्त 07:11 के बाद) दिसंबर – 2 (विवाह मुहूर्त्त 14:59 तक) 4 (विवाह मुहूर्त्त 23:03 के बाद), 5, 11, 12 |
कुंभ राशि के लिए विशेष –
कुंभ राशि के वर के लिए वैशाख, मार्गशीर्ष व श्रावण मास शुभ रहेगें. आषाढ़, भाद्रपद, कार्तिक तथा फाल्गुन महीनों में सूर्य की पूजा करनी होगी. ज्येष्ठ, आश्विन तथा माघ महीने का त्याग रहेगा.
कुंभ राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से 1 जून तक शुभ रहेगे। 1 जून से 31 अक्तूबर 2027 तक साधारण पूज्य रहेगे। 31 अक्तूबर से 24 जनवरी 2027 तक शुभ रहेंगे। 24 जनवरी 2027 से संवतांत तक साधारण पूज्य रहेंगे।
मीन राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2026
| वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त | कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त |
| जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं ।
फरवरी – 4, 5, 10 मार्च में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। अप्रैल – 20, 21 (विवाह मुहूर्त्त 13:01 तक), 25, 26, 29, 30 (विवाह मुहूर्त्त 13:14 तक) मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10 (चंद्र दान), 13 जून और जुलाई में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। अगस्त – 13, 20, 22, 23, 24, 25, 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5 (विवाह मुहूर्त्त 10:19 तक), 12, 13 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 तक), 21 अक्तूबर में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 22, 24, 25, 26 (विवाह मुहूर्त्त 07:11 तक) दिसंबर – 2, 3, 4 (विवाह मुहूर्त्त 23:03 तक), 11, 12 |
जनवरी माह में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं ।
फरवरी – 4, 5, 10, 20, 21 मार्च – 9, 10, 11, 12 अप्रैल – 20, 21 (विवाह मुहूर्त्त 13:01 तक), 25, 26, 29, 30 (विवाह मुहूर्त्त 13:14 तक) मई – 5, 6, 7, 8, 9, 10, 13 जून – 19, 20, 22, 23 (विवाह मुहूर्त्त 24:53 तक), 26, 27, 29 जुलाई – 1, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 11 अगस्त – 13, 20, 22, 23, 24, 25, 29, 30 सितंबर – 3, 4, 5 (विवाह मुहूर्त्त 10:19 तक), 12, 13 (विवाह मुहूर्त्त 25:27 तक), 21 अक्तूबर में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं। नवंबर – 21, 22, 24, 25, 26 (विवाह मुहूर्त 07:11 तक) दिसंबर – 2, 3, 4 (विवाह मुहूर्त्त 23:03 तक) 11, 12 |
मीन राशि के लिए विशेष –
मीन राशि के वर के लिए ज्येष्ठ, भाद्रपद व माघ महीना शुभ रहेगें. वैशाख, श्रावण, आश्विन व मार्गशीर्ष महीनों में सूर्य की पूजा आवश्यक है. आषाढ़, कार्तिक व फाल्गुन महीनो का त्याग रहेगा अर्थात इनमें विवाह नहीं होगा.
मीन राशि की कन्या के लिए गुरु संवतारम्भ से 1 जून तक विशेष रूप से पूज्य रहेंगे। 1 जून से 31 अक्तूबर 2026 तक शुभ रहेगे। 31 अक्तूबर से 24 जनवरी 2027 तक साधारण पूज्य और फिर संवतांत तक शुभ रहेगे।
