विवाह मुहूर्त – 2021 

Posted by

सूर्य जब धनु राशि में रहते हैं तब विवाह मुहूर्त नहीं होते हैं. हर वर्ष लगभग 15 दिसंबर के आसपास सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं और 14 जनवरी को मकर राशि में जाते हैं और मकर राशि में प्रवेश के बाद ही विवाह मुहूर्त्त पुन: आरंभ हो जाते हैं. यह पौष माह ही होता है जिसमें विवाह मुहूर्त्त निषिद्ध होता है. 

दिसंबर 2020 मध्य से वर्ष 2021 जनवरी मध्य तक विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं लेकिन हर साल इसके बाद विवाह मुहूर्त्त आरंभ हो जाते हैं पर वर्ष 2021 में जनवरी 17 से गुरु अस्त हो रहे हैं इसलिये इस तारीख के बाद विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं. 

गुरु उदय होने से पहले ही 8 फरवरी 2021 से शुक्र ग्रह भी अस्त हो जाएँगे और हिन्दु मान्यतानुसार गुरु और शुक्र ग्रहों के अस्त होने पर विवाह नहीं किए जातें हैं. सरल और आम भाषा में इसे “तारा डूबना” कहा जाता है. 24 फरवरी 2021 को गुरु ग्रह उदय हो जाएँगे लेकिन शुक्र ग्रह अस्त ही रहेगें. 18 अप्रैल 2021 को शुक्र ग्रह उदय हो जाएँगे लेकिन बालत्व दोष के कारण विवाह मुहूर्त्त 21 अप्रैल के बाद ही होगा. 21 अप्रैल 2021 तक शुक्र बाल्यत्व दोष रहेगा. 

इस प्रकार दिसंबर मध्य 2020 से लेकर 21 अप्रैल 2021 तक कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है. बसंत पंचमी का मुहूर्त एक ऎसा मुहूर्त्त है जिसमें बिना विवाह का मुहूर्त्त निकाले शादी कर सकते हैं और इसी कारण बहुत से लोग यही सोच कर 2021 में 16 फरवरी के दिन विवाह मुहूर्त्त निकाल रहें हैं जबकि गुरु और शुक्र के अस्त होने की वजह से इस बार बसंत पंचमी के दिन कोई विवाह मुहूर्त नहीं है.  

 

वर्ष 2021 में विभिन्न राशियों के अनुसार विवाह मुहूर्त्त 

मेष राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त  – 2021

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
अप्रैल माह – 24, 25, 26, 27, 30 तारीखें

मई माह – 2, 4, 7 और 8 में चंद्र दान, 21, 22, 23, 24, 30, 31 तारीखें

जून माह –  4 और 5 में चंद्र दान, 6, 18, 19, 20, 21, 24, 26, 27, 28, 30 तारीखें. 

जुलाई माह – 1 और 2 में चंद्र दान, 3, 4, 6 तारीखें. 

अगस्त माह – 18, 19, 20, 21, 22, 24 और 25 में चंद्र दान, 30, 31 तारीखें. 

सितंबर माह – 1, 8, 9, 10, 11, 14, 18 तारीखें.

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13, 14, कार्तिक मास अक्तूबर में 18, 19 और 20 तीनों मुहूर्त्तों में चंद्र दान, 21, 23, 24, 25 तारीखें. 

नवंबर माह – 1, 7, 8, 11, 12 (तीनों तारीखें कार्तिक महीने की हैं) 

अप्रैल माह –  24, 25, 26, 27, 30 तारीखें.

मई माह –  2, 4, 7, 8, 21, 22, 23, 24, 30, 31 तारीखें.

जून माह – 4, 5, 6, 18, 19, 20, 21, 24, 26, 27, 28, 30 तारीखें. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 6, 17, 18,  21, 22, 23,  24,  25, 26, 28, 29, 30, 31 तारीखें. 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 30, 31 तारीखें.  

सितंबर माह – 1, 8, 9, 10, 11, 14, 18 तारीखें. 

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13, 14 तारीखें, अक्तूबर माह में ही कार्तिक महीने की 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25 तारीखें. 

नवंबर माह – 1, 7, 8, 11, 12 (ये कार्तिक महीने में भी आती हैं. नवंबर माह में मार्गशीर्ष महीने की 20,  21, 22, 28, 29, 30 तारीखें. 

दिसंबर माह – 1, 6, 7, 8, 9, 11, 13 तारीखें.                                                             

मेष राशि के लिए विशेष नोट :- 

मेष राशि के वर (लड़का) के लिये आषाढ़, आश्विन, माघ, फाल्गुन शुभ हैं लेकिन वैशाख, ज्येष्ठ तथा कार्तिक माह में सूर्य की पूजा करनी होगी. श्रावण तथा मार्गशीर्ष महीने को विवाह के लिए त्यागना होगा अर्थात इन दोनों महीनों में विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं. 

मेष राशि की कन्या के लिये संवत के आरंभ से लेकर 13 सितंबर तक गुरु शुभ है. उसके बाद 20 नवंबर से संवत के अंत तक गुरु शुभ रहेगा लेकिन 14 सितंबर से 19 सितंबर तक साधारण रूप से पूजा करनी होगी.  

 

वृष राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2021

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं हैं. 

मई माह – 21 (मुहूर्त्त रात 09:07 बजे के बाद), 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31 तारीखें. 

जून माह – 4, 5, 6, 18, 19, 20, 21, 26 ( 26 तारीख का मुहूर्त्त सुबह 09:55 के बाद), 27, 28, 30 तारीखें. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 6 में चंद्र दान, 17, 18, 23 (मुहूर्त्त 19:58 के बाद) 24, 25, 26, 28, 29, 30 और 31 में चंद्र दान 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11(मुहूर्त्त 15:23 के बाद) 12, 13, 14 तारीखें. 

सितंबर माह – 18 तारीख 

अक्तूबर माह – 7, 8, 13(मुहूर्त्त 16:06 के बाद), 14, अक्तूबर महीने में ही कार्तिक माह की 18, 19, 20 और 21 में चंद्र दान, 23, 24, 25

नवंबर माह – 1 (मुहूर्त्त 18:39 के बाद), 7, 8, 11, 12 (नवंबर माह की ये तारीखें कार्तिक माह में आएगी) नवंबर माह में मार्गशीर्ष माह की तारीखें हैं – 20, 21, 22, 28 (इसमें मुहूर्त्त 28 तारीख की रात और 29 तारीख की सुबह 04:04 के बाद होगा), 29, 30 तारीख. 

दिसंबर माह – 1, 7, 8, 9, 11, 13 तारीखें.                   

अप्रैल माह – 24, 25, 26, 27 तारीखें.

मई माह – 2 ( मुहूर्त्त 14:06 के बाद), 4, 7, 8, 21(मुहूर्त्त 21:07 के बाद), 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31 तारीखें. 

जून माह – 4, 5, 6,  18, 19, 20, 21, 26 (मुहूर्त्त सुबह 09:55 के बाद),  27, 28, 30 तारीखें. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 6, 17, 18, 23(मुहूर्त्त 19:58 के बाद), 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 तारीखें. 

अगस्त माह –  2, 3, 4, 11(मुहूर्त्त 15:23 के बाद), 12, 13, 14, 19 तारीख की रात और 20 की सुबह का मुहूर्त्त सुबह 04:22 के बाद, 20, 21, 22, 24, 25, 30, 31 तारीखें. 

सितंबर माह – 1, 8, 9,10, 11, 18 तारीखें.

अक्तूबर माह – 7, 8, 13 (मुहूर्त्त 16:06 के बाद), 14 तारीख और अक्तूबर महीने में कार्तिक महीने की 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25 तारीखें. 

नवंबर माह – 1 (मुहूर्त्त 18:39 के बाद), 7, 8, 11, 12 ये सभी कार्तिक माह के विवाह मुहूर्त्त हैं. नवंबर माह में मार्गशीर्ष माह के मुहूर्त्त  है – 20, 21, 22, 28 (इस  दिन 28/29 की रात का  मुहूर्त 04:04 के बाद का है), 29, 30 तारीखें. 

दिसंबर माह – 1, 7, 8, 9, 11, 13 

वृष राशि के लिए विशेष –

वृष राशि के वर के लिए श्रावण, कार्तिक, फाल्गुन माह शुभ हैं. ज्येष्ठ, आश्विन, मार्गशीर्ष, माघ के महीनों में सूर्य की पूजा आवश्यक है. वैशाख व भाद्रपद के महीने त्याज्य रहेगें. त्याज्य मतलब इन दोनों महीनों को विवाह के लिए नहीं लेगें. 

वृष राशि की कन्या के लिए संवत के आरंभ से 13 सितंबर तक और फिर से 20 नवंबर से लेकर संवत के अंत तक गुरु साधारण रुप से पूज्य रहेगें. 14 सितंबर से 19 नवंबर तक गुरु शुभ रहेगें.  

 

मिथुन राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2021

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी, मार्च में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है. 

अप्रैल माह – 26, 27, 30 तारीख.

 

मई माह – 2 (मुहूर्त्त 14:46 तक है), 4 (मुहूर्त्त 20:44 के बाद), 7, 8 तारीख.

जून माह – 20, 21, 24, 26 (मुहूर्त्त सुबह 09:55  तक है), 28 (मुहूर्त्त दोपहर 13:00 के बाद है), 30 तारीख. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 6 (चंद्रमा का दान होगा), 17 (मुहूर्त्त 14:17 के बाद है), 18, 21, 22, 23 (मुहूर्त्त 19:58 तक है), 25 (मुहूर्त्त 22:48 के बाद है), 26, 28, 29, 30, 31 तारीख. 

अगस्त माह – 2 और 3 का मुहूर्त्त और चंद्रमा का दान, 4, 11 (मुहूर्त्त 15:23 तक), 13 (19:29 के बाद) 14, 18, 19 (मुहूर्त्त 28:22 तक), 22, 24, 25, 30, 31 तारीख. 

सितंबर माह – 1, 9 (मुहूर्त्त 25:45 के बाद है), 10, 11, 14 तारीख. 

कार्तिक माह में अक्तूबर की विवाह तिथियाँ – 18, 19, 20, 21, 23-24-25 में तीनों दिन चंद्रमा का दान है. 

नवंबर माह – 1 (मुहूर्त्त 18:39 तक), 7, 8, 11 (मुहूर्त्त 26:51 के बाद), 12 तारीख. 

मार्गशीर्ष माह में नवंबर की विवाह तिथियाँ – 20 और 21 के दिन चंद्रमा का दान, 22, 28 (मुहूर्त्त 28:04 तक). 

दिसंबर माह – 1, 6, 9 (मुहूर्त्त 10:10 के बाद), 11, 13 तारीख.  

जनवरी, फरवरी और मार्च में  कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है. 

अप्रैल माह – 26, 27, 30 तारीख. 

मई माह – 2 (मुहूर्त्त 14:46 तक), 4 (मुहूर्त्त 20:44 के बाद), 7, 8, 21 (मुहूर्त्त 21:07 तक), 24, 25, 26 तारीख. 

जून माह – 4, 5, 6, 20, 21, 24, 26 (विवाह मुहूर्त्त 09:55 तक), 28 (विवाह मुहूर्त्त 13:00 के बाद), 30 तारीख. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 6, 17 (विवाह मुहूर्त्त 14:07 के बाद), 18, 21, 22, 23 (विवाह मुहूर्त्त 19:58 तक है), 25 (विवाह मुहूर्त्त 22:48 के बाद है), 26, 28, 29, 30, 31 तारीख. 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11 (विवाह मुहूर्त्त 15:23 तक है), 13 (विवाह मुहूर्त्त 19:29 के बाद है), 14, 18, 19 (विवाह मुहूर्त्त 28:22 तक है), 22, 24, 25, 30, 31 तारीख. 

सितंबर माह – 1, 9 (विवाह मुहूर्त्त 25:45 के बाद है), 10, 11, 14, 18 (विवाह मुहूर्त्त 15:26 के बाद है). 

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13 (विवाह मुहूर्त्त 16:06 तक है). 

कार्तिक माह में अक्तूबर की विवाह तिथियाँ – 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25 तारीख. 

कार्तिक माह की नवंबर की विवाह तिथियाँ – 1 (विवाह मुहूर्त्त 18:39 तक है), 7, 8, 11 (विवाह मुहूर्त्त 26:51 के बाद है), 12 

मार्गशीर्ष माह में नवंबर की विवाह तिथियाँ – 20, 21, 22, 28 तारीख. 

दिसंबर माह – 1, 6, 9 (विवाह मुहूर्त्त 10:10 के बाद है), 11, 13 तारीख. 

मिथुन राशि के लिए विशेष –

मिथुन राशि के वर के लिए वैशाख व मार्गशीर्ष महीने शुभ रहेगें. आषाढ़, श्रावण, कार्तिक तथा फाल्गुन महीनों में सूर्य की पूजा है. ज्येष्ठ, आश्विन तथा माघ के महीने को विवाह के लिए नहीं लिया जाएगा क्योंकि ये शुभ नहीं है. 

मिथुन राशि की कन्या के लिए 14 सितंबर से लेकर 19 नवंबर तक गुरु की पूजा आवश्यक है. बाकी के समय में गुरु शुभ रहेगें.  

 

कर्क राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2021

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी और मार्च में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है. 

अप्रैल माह – 24, 25, 30 

मई माह – 2, 4 (विवाह मुहूर्त्त 20:44 तक), 7, 8, 21, 22, 23,25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5, 6 

जुलाई माह – 17 (विवाह मुहूर्त्त 14:07 तक है), 21, 22, 23, 24, 25 ( विवाह मुहूर्त्त 22:48 तक), 28, 29, 30, 31. 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11, 12, 13 (विवाह मुहूर्त्त 19:29 तक), 18, 19, 20, 24, 25, 30, 31. 

सितंबर माह – 1, 8, 9 (विवाह मुहूर्त्त 25:45 तक), 14, 18 ( विवाह मुहूर्त्त 15:26 तक)

अक्तूबर माह – 11, 12, 13, 14. 

नवंबर माह – 20, 21, 22, 28, 29, 30. 

दिसंबर माह – 6, 7, 8, 9 (विवाह मुहूर्त्त 10:10 तक), 11, 13. 

जनवरी, फरवरी और मार्च में कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है. 

अप्रैल माह – 24, 25, 30. 

मई माह – 2, 4 (विवाह मुहूर्त्त 20:44 तक), 7, 8, 21, 22, 23, 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5, 6, 18, 19, 24, 26, 27, 28 (विवाह मुहूर्त्त 13:00 तक है), 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 6, 17 (विवाह मुहूर्त्त 14:07 तक), 21, 22, 23, 24, 25 (विवाह मुहूर्त्त 22:48 तक), 28, 29, 30, 31. 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11, 12, 13 (विवाह मुहूर्त्त 19:29 तक), 18, 19, 20, 21, 24, 25, 30, 31. 

सितंबर माह – 1, 8, 9 (विवाह मुहूर्त्त 25:45 तक), 14, 18 (विवाह मुहूर्त्त 15:26 तक) 

अक्तूबर माह – 11, 12, 13, 14. अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 19, 19, 20, 21, 23, 24, 25. 

नवंबर में कार्तिक माह की विवाह मुहूर्त्त – 1, 7, 8, 11 (विवाह मुहूर्त्त 26:51 तक). 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 20, 21,22, 28, 29, 30. 

दिसंबर माह – 6, 7, 8, 9 (विवाह मुहूर्त्त 10:10 तक) 11, 13. 

कर्क राशि के लिए विशेष – 

कर्क राशि के वर के लिए वैशाख, ज्येष्ठ और आश्विन माह शुभ हैं. श्रावण, भाद्रपद, मार्गशीर्ष तथा माघ के महीनों में सूर्य की पूजा करनी है. आषाढ़, कार्तिक तथा फाल्गुन महीने विवाह के लिए त्याज्य रहेगे अर्थात इन महीनों में विवाह नहीं होगा. 

कर्क राशि की कन्या के लिए संवत के आरंभ से 13 सितंबर तक और फिर से 20 नवंबर से संवत के अंत तक गुरु विशेष रुप से पूज्य रहेगें. 14 सितंबर से 19 नवंबर तक गुरु शुभ रहेगें. 

 

सिंह राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2021 

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 26, 27, 30. 

मई माह – 2, 4, 21, 22, 23, 24, 30, 31. 

जून माह – 5 (विवाह मुहूर्त्त 23:28 के बाद), 6, 18, 19, 20, 21, 24, 26, 27, 28. 

जुलाई माह – 3, 4, 6. 

अगस्त माह – 18, 19, 20, 21, 22, 30, 31. 

सितंबर माह – 1, 8, 9, 10, 11, 14, 18

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 20 (विवाह मुहूर्त्त 14:02 के बाद), 21, 23, 24, 25. 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1, 7, 8, 11, 12. 

जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 26, 27, 30. 

मई माह – 2, 4, 21, 22, 23, 24, 30, 31. 

जून माह – 5 (विवाह मुहूर्त्त 23:28 के बाद), 6, 18, 19, 20, 21, 24, 26, 27, 28. 

जुलाई माह – 3, 4, 6, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31. 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 30, 31. 

सितंबर माह – 1, 8, 9, 10, 11, 14, 18. 

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 20 (विवाह मुहूर्त्त 14:02 के बाद), 21, 23, 24, 25. 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1, 7, 8, 11, 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष में विवाह मुहूर्त्त – 20, 21, 22, 28, 29, 30. 

दिसंबर माह – 1, 6, 7, 8, 9, 13 (विवाह मुहूर्त्त 26:05 के बाद). 

सिंंह राशि के लिए विशेष – 

सिंह राशि के वर के लिए आश्विन व फाल्गुन महीनों में सूर्य की पूजा आवश्यक है. ज्येष्ठ, आषाढ़, कार्तिक तथा माघ महीने शुभ हैं. चैत्र, श्रावण तथा मार्गशीर्ष महीनों शुभ नहीं हैं, ये त्याज्य रहेगें. 

सिंह राशि की कन्या के लिए 14 सितंबर से 19 नवंबर तक गुरु सामान्य तौर पर पूज्य रहेगें. बाकी अवधि में गुरु शुभ रहेगें.  

 

कन्या राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2021

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह में भी नहीं है 

मई माह – 21 (चंद्र का दान), 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5 (विवाह मुहूर्त्त 23:28 तक), 18, 19, 20, 21, 26 (विवाह मुहूर्त्त 09:55 के बाद है), 27, 28, 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 6, 17, 18, 23 (विवाह मुहूर्त्त 19:58 के बाद), 24, 25, 26, 28, 29. 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11, 12, 13, 14. 

सितंबर माह – 18 

अक्तूबर माह – 7, 8, 13 (विवाह मुहूर्त्त 16:06 के बाद), 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 18, 19, 20 (विवाह मुहूर्त्त 14:02 तक), 23, 24, 25. 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1 (चंद्र का दान), 11, 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 20, 21, 22, 28 (चंद्र का दान), 29, 30. 

दिसंबर माह – 1, 7, 8, 9, 11, 13 (विवाह मुहूर्त्त 26:05 तक है). 

जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 26, 27. 

मई माह – 2 (मुहूर्त्त 14:46 के बाद है), 4, 7, 8, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5 (23:28 तक विवाह मुहूर्त्त है), 18, 19, 20, 21, 26 (विवाह मुहूर्त्त 09:55 के बाद है), 27, 28, 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 6, 17, 18, 23 (विवाह मुहूर्त्त 19:58 के बाद है), 24, 25, 26, 28, 29. 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11, 12, 13, 14, 19 (विवाह मुहूर्त्त 28:22 के बाद है), 20, 21, 22, 24, 25, 30, 31. 

सितंबर माह – 1, 8, 9, 10, 11, 18

अक्तूबर माह – 7, 8, 13 (विवाह मुहूर्त्त 16:06 के बाद है) 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त – 18, 19, 20 (विवाह मुहूर्त्त 14:02 तक है), 23, 24, 25. 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1, 11, 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 20, 21, 22, 28, 29, 30. 

दिसंबर माह – 1, 7, 8, 9, 11, 13 (विवाह मुहूर्त्त 26:05 तक है). 

कन्या राशि के लिए विशेष – 

कन्या राशि के वर के लिए आषाढ़, श्रावण, मार्गशीर्ष व फाल्गुन माह विशेष शुभ हैं. ज्येष्ठ, आश्विन, कार्तिक और माघ महीनों में सूर्य की पूजा व दानादि अनिवार्य है. वैशाख व भाद्रपद महीने विवाह के लिए त्याज्य हैं. 

कन्या राशि की लड़की के लिए संवत के आरंभ से 13 सितंबर तक और फिर 20 नवंबर से संवत के अंत तक गुरु सामान्य रूप से पूज्य रहेगें. बाकी के समय में गुरु शुभ ही रहेगें. 

 

तुला राशि के लिये विवाह मुहूर्त्त – 2021 

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24 और 25 अप्रैल के मुहूर्त्त में चंद्र का दान है. 26, 27, 30. 

मई माह – 2 (विवाह मुहूर्त्त 14:46 तक है), 4 (विवाह मुहूर्त्त 20:44 के बाद है), 7, 8. 

जून माह – 18-19 दोनों दिन चंद्र का दान है. 20, 21, 24, 26 (विवाह मुहूर्त्त 09:55 तक है), 28 (विवाह मुहूर्त्त 13:00 के बाद है), 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 17 (चंद्र का दान), 18, 21, 22, 23 (विवाह मुहूर्त्त 19:58 तक है), 25 (विवाह मुहूर्त्त 22:48 के बाद है), 26, 28, 29, 30, 31. 

अगस्त माह – 4 (विवाह मुहूर्त्त 15:07 के बाद है), 11, 12, 13, 14, 18, 19 (विवाह मुहूर्त्त 28:22 तक है), 22, 24, 25, 31 ((विवाह मुहूर्त्त 23:12 के बाद है). 

सितंबर माह – 1, 8 व 9 को चंद्र का दान, 10, 11, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 18, 19, 20, 21, 25 (विवाह मुहूर्त्त 14:37 के बाद है). 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1, 7, 8, 11 (विवाह मुहूर्त्त 26:51 के बाद है), 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:10 के बाद है), 22, 28, 29, 30 (चंद्र का दान है). 

दिसंबर माह – 1, 6, 9 (विवाह मुहूर्त्त 10:10 के बाद है),11, 13. 

जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 26, 27, 30. 

मई माह – 2 (विवाह मुहूर्त्त 14:46 तक है), 4 (विवाह मुहूर्त्त 20:44 के बाद है), 7, 8, 21, 22, 23, 24, 25, 26. 

जून माह – 4, 5, 6, 18, 19, 20, 21, 24, 26 (विवाह मुहूर्त्त 09:55 तक है), 28 (विवाह मुहूर्त्त 13:00 के बाद है), 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 17, 18, 21, 22, 23 (विवाह मुहूर्त्त 19:58 तक है), 25 (विवाह मुहूर्त्त 22:48 के बाद है), 26, 28, 29, 30, 31. 

अगस्त माह – 4 (विवाह मुहूर्त्त 15:07 के बाद है), 11, 12, 13, 14, 18, 19 (विवाह मुहूर्त्त 28:22 तक है), 22, 24, 25, 31 (विवाह मुहूर्त्त 23:12 के बाद है). 

सितंबर माह – 1, 8, 9, 10, 11, 14, 18 (विवाह मुहूर्त्त 15:26 के बाद है). 

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13 (विवाह मुहूर्त्त 16:06 तक है). 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 18, 19, 20, 21, 25 (विवाह मुहूर्त्त 14:37 के बाद है)

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1, 7, 8, 11 (विवाह मुहूर्त्त 26:51 के बाद है), 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:10 के बाद है), 22, 28, 29, 30. 

दिसंबर माह – 1, 6, 9 (विवाह मुहूर्त्त 10:10 के बाद है), 11, 13. 

तुला राशि के लिए विशेष – 

तुला राशि के वर के लिए श्रावण व भाद्रपद महीने शुभ रहेगें. वैशाख, आषाढ़, कार्तिक, मार्गशीर्ष व फाल्गुन महीनों में सूर्य की पूजा व दान है. ज्येष्ठ, आश्विन तथा माघ के महीने विवाह के लिए त्याज्य रहेगें. 

तुला राशि की कन्या के लिए 14 सितंबर से 19 नवंबर तक गुरु विशेष रूप से पूज्य रहेगें. बाकी के समय में शुभ रहेगें. 

 

वृश्चिक राशि के लिये विवाह मुहूर्त्त – 2021 

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 26 व 27 में चंद्र दान, 30.

मई माह – 2, 4 (विवाह मुहूर्त्त 20:44 तक है), 7, 8, 21, 22, 23, 24 (चंद्र का दान), 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5, 6. 

जुलाई माह – 17 व 18 में चंद्र का दान है. 21, 22, 23, 24, 25 (विवाह मुहूर्त्त 22:48 तक है), 28, 29, 30, 31. 

अगस्त माह – 2, 3, 4 (विवाह मुहूर्त्त 15:07 तक है), 11, 12, 13 व 14 में चंद्र का दान, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 30, 31. 

सितंबर माह – 8, 9-10-11 में चंद्र का दान, 14, 18 (विवाह मुहूर्त्त 15:26 तक है). 

अक्तूबर माह – 7 व 8 में चंद्र का दान, 11, 12, 13, 14. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 20, 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:10 तक है), 28, 29, 30. 

दिसंबर माह – 1 (चंद्र का दान), 6, 7, 8, 9 (विवाह मुहूर्त्त 10:10 तक है), 11, 13.  

जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 26, 27, 30. 

मई माह – 2, 4 (विवाह मुहूर्त्त 20:44 तक है), 7, 8, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5, 6, 18, 19, 20, 21, 24, 26, 27, 28 (विवाह मुहूर्त्त 13:00 तक है), 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 6, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25 (विवाह मुहूर्त्त 22:48 तक है), 28, 29, 30, 31. 

अगस्त माह – 2, 3, 4 (विवाह मुहूर्त्त 15:07 तक है), 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 30, 31 (विवाह मुहूर्त्त 23:12 तक है). 

सितंबर माह – 8, 9, 10, 11, 14, 18 (विवाह मुहूर्त्त 15:26 तक है). 

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25 (विवाह मुहूर्त्त 14:37 तक है). 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1, 7, 8, 11 (विवाह मुहूर्त्त 26:51 तक है). 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 20, 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:10 तक है), 28, 29, 30. 

दिसंबर माह – 1, 6, 7, 8, 9 (विवाह मुहूर्त्त 10:10 तक है), 11, 13. 

वृश्चिक राशि के लिए विशेष – 

वृश्चिक राशि के वर के लिए वैशाख, भाद्रपद, आश्विन तथा माघ के महीने शुभ रहेगें. ज्येष्ठ, श्रावण और मार्गशीर्ष महीनों में सूर्य की पूजा आवश्यक है. आषाढ़, कार्तिक तथा फाल्गुन के महीने विवाह के लिए त्याज्य रहेगें अर्थात इनमें विवाह नहीं होगा. 

वृश्चिक राशि की कन्या के लिए संवत के आरंभ से 13 सितंबर तक और फिर दुबारा 20 नवंबर से संवत के अंत तक गुरु विशेष रूप से पूज्य रहेगें. बाकी की अवधि में गुरु सामान्य तौर पर पूज्य रहेगें. 

 

धनु राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2021

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 26, 27, 30. 

मई माह – 2, 4, 21, 22, 23, 24, 25 व 26 को चंद्र का दान है, 30, 31. 

जून माह – 5 (विवाह मुहूर्त्त 23:28 के बाद है), 6, 18, 19, 20, 21, 24, 26, 27, 28. 

जुलाई माह – 3, 4, 6. 

अगस्त माह – 18, 19, 20, 21, 22, 30, 31. 

सितंबर माह – 1, 8, 9, 10, 11, 14, 18. 

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 20 (विवाह मुहूर्त्त 14:02 के बाद है), 21, 23, 24, 25. 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1, 7, 8, 11, 12. 

जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 26, 27, 30. 

मई माह – 2, 4, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 5 (विवाह मुहूर्त्त 23:28 के बाद है), 6, 18, 19, 20, 21, 24, 26, 27, 28. 

जुलाई माह – 3, 4, 6, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31. 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 30, 31. 

सितंबर माह – 1, 8, 9, 10, 11, 14, 18. 

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 20 (विवाह मुहूर्त्त 14:02 के बाद है), 21, 23, 24, 25. 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1, 7, 8, 11, 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 20, 21, 22, 28, 29, 30. 

दिसंबर माह – 1, 6, 7, 8, 9, 13 (विवाह मुहूर्त्त 26:05 के बाद है). 

धनु राशि के लिए विशेष – 

धनु राशि के वर के लिए ज्येष्ठ, आश्विन, कार्तिक तथा फाल्गुन महीने शुभ रहेगें. वैशाख, आषाढ़ व भाद्रपद महीने में सूर्य की पूजा होगी. श्रावण तथा मार्गशीर्ष महीने विवाह के लिए त्याज्य रहेगें. 

धनु राशि की कन्या के लिए संवत आरंभ से 13 सितंबर तक और फिर से 20 नवंबर से संवत के अंत तक गुरु सामान्य तौर पर पूझ्य रहेगें. बाकी की अवधि में गुरु शुभ रहेगें. 

 

मकर राशि के लिये विवाह मुहूर्त्त – 2021 

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है. अप्रैल 2021 में भी कोई विवाह मुहूर्त्त नहीं है. 

मई माह – 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:07 के बाद है), 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5 (विवाह मुहूर्त्त 23:28 तक है), 18, 19, 20, 21, 24 व 26 को चंद्र का दान है, 27, 28, 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 6, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29. 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11 (विवाह मुहूर्त्त 15:23 के बाद है), 12, 13, 14. 

सितंबर माह – 18. 

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 18, 19, 20 (विवाह मुहूर्त्त 14:02 तक है), 23, 24, 25. 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1 (विवाह मुहूर्त्त 18:39 के बाद है), 7, 8, 11, 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 20, 21, 22, 28 (विवाह मुहूर्त्त 28:04 के बाद है), 29, 30. 

दिसंबर माह – 1, 6, 7, 8, 9, 11, 13 (विवाह मुहूर्त्त 26:05 तक है). 

जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 26, 27, 30. 

मई माह – 2, 4, 7, 8, 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:07 के बाद है), 22, 23, 24, 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5 (विवाह मुहूर्त्त 23:28 के बाद है), 18, 19, 20, 21, 24, 26, 27, 28, 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 6, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29. 

अगस्त माह – 2, 3, 4, 11 (विवाह मुहूर्त्त 15:23 के बाद है), 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 30, 31. 

सितंबर माह – 1, 8, 9, 10, 11, 14, 18. 

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 18, 19, 20 (विवाह मुहूर्त्त 14:02 तक है), 23, 24, 25. 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1 (विवाह मुहूर्त्त 18:39 के बाद है), 7, 8, 11, 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 20, 21, 22, 28 (विवाह मुहूर्त्त 28:04 के बाद है), 29, 30. 

दिसंबर माह – 1, 6, 7, 8, 9, 11, 13. 

मकर राशि के लिए विशेष –

मकर राशि के वर के लिए आषाढ़, कार्तिक व मार्गशीर्ष महीने शुभ रहेगें. ज्येष्ठ, श्रावण तथा आश्विन महीनों में सूर्य की पूजा आवश्यक है. वैशाख, भाद्रपद तथा पौष महीने विवाह के लिए त्याज्य रहेगें. 

मकर राशि की कन्या के लिए 14 सितंबर से 19 नवंबर तक गुरु की सामान्य पूजा करनी होगी. बाकी के समय में गुरु शुभ रहेगें. 

 

कुंभ राशि के लिये विवाह मुहूर्त्त – 2021 

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 26, 27, 30. 

मई माह – 2 व 4 को चंद्र का दान, 7, 8. 

जून माह – 20, 21, 24, 26, 27 व 28 को चंद्र का दान, 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 17, 18, 21, 22, 23 व 24 व 25 को चंद्रमा का दान, 26, 28, 29, 30, 31. 

अगस्त माह – 4 (विवाह मुहूर्त्त 15:07 के बाद है), 11 (विवाह मुहूर्त्त 15:23 तक है), 13 (विवाह मुहूर्त्त 19:29 के बाद है), 14, 18, 19, 20 व 21 को चंद्र का दान, 22, 24, 25, 31 (विवाह मुहूर्त्त 23:12 के बाद है). 

सितंबर माह – 1, 9 (विवाह मुहूर्त्त 25:45 के बाद है), 10, 11, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 18, 19, 20, 21, 25 (विवाह मुहूर्त्त 14:37 के बाद है). 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1 (विवाह मुहूर्त्त 18:39 तक है), 7, 8, 11, 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:10 के बाद है), 22, 28 (विवाह मुहूर्त्त 28:04 तक है). 

दिसंबर माह – 1, 6, 7, 8, 9, 11, 13. 

जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 26, 27, 30. 

मई माह 2, 4, 7, 8, 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:07 के तक है), 24, 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5, 6, 20, 21, 24, 26, 27, 28, 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31. 

अगस्त माह – 4 (विवाह मुहूर्त्त 15:07 के बाद है), 11 (विवाह मुहूर्त्त 15:23 तक है), 13 (विवाह मुहूर्त्त 19:29 के बाद है), 14, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 31 (विवाह मुहूर्त्त 23:12 के बाद है). 

सितंबर माह – 1, 9 (विवाह मुहूर्त्त 25:45 के बाद है), 10, 11, 14, 18. 

अक्तूबर माह – 7, 8, 11, 12, 13, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 18, 19, 20, 21, 25 (विवाह मुहूर्त्त 14:37 के बाद है). 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1 (विवाह मुहूर्त्त 18:39 के बाद है), 7, 8, 11, 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:10 के बाद है), 22, 28 (विवाह मुहूर्त्त 28:04 तक है). 

दिसंबर माह – 1, 6, 7, 8, 9, 11, 13. 

कुंभ राशि के लिए विशेष –

कुंभ राशि के वर के लिए वैशाख, मार्गशीर्ष व श्रावण मास शुभ रहेगें. आषाढ़, भाद्रपद व कार्तिक महीनों में सूर्य की पूजा करनी होगी. ज्येष्ठ, आश्विन तथा माघ महीने का त्याग रहेगा. 

कुंभ राशि की कन्या के लिए 14 सितंबर से 19 नवंबर तक गुरु विशेष रूप से पूज्य रहेगें. बाकी समय में भी सामान्य रूप से गुरु की पूजा करनी होगी. 

 

मीन राशि के लिए विवाह मुहूर्त्त – 2021 

वर (Groom) के लिए विवाह मुहूर्त्त  कन्या (Bride) के लिए विवाह मुहूर्त 
जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 30. 

मई माह – 2, 4 (चंद्र का दान), 7, 8, 21, 22, 23, 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5, 6. 

जुलाई माह – 17 (विवाह मुहूर्त्त 14:07 तक है), 21, 22, 23, 24, 25 व 26 को चंद्र का दान, 28, 29, 30, 31. 

अगस्त माह – 2, 3, 4 (विवाह मुहूर्त्त 15:07 तक है), 11, 12, 13 (विवाह मुहूर्त्त 19:29 तक है), 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 30, 31 (विवाह मुहूर्त्त 23:12 तक है). 

सितंबर माह – 8, 9 (विवाह मुहूर्त्त 25:45 तक है), 14, 18 (चंद्र का दान). 

अक्तूबर माह – 11, 12, 13, 14. 

नवंबर माह – 20, 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:10 तक है), 28, 29, 30. 

दिसंबर माह – 6, 7, 8, 9, 11, 13. 

जनवरी, फरवरी और मार्च में विवाह मुहूर्त्त नहीं है.

अप्रैल माह – 24, 25, 30. 

मई माह – 2, 4, 7, 8, 21, 22, 23, 25, 26, 30, 31. 

जून माह – 4, 5, 6, 18, 19, 24, 26, 27, 28, 30. 

जुलाई माह – 1, 2, 3, 4, 6, 17 (विवाह मुहूर्त्त 14:07 तक है), 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31. 

अगस्त माह – 2, 3, 4 (विवाह मुहूर्त्त 15:07 तक है), 11, 12,1 3 (विवाह मुहूर्त्त 19:29 तक है), 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 30, 31 (विवाह मुहूर्त्त 23:12 तक है). 

सितंबर माह – 8, 9 (विवाह मुहूर्त्त 25:45 तक है), 14, 18. 

अक्तूबर माह – 11, 12, 13, 14. 

अक्तूबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25 (विवाह मुहूर्त्त 14:37 तक है). 

नवंबर में कार्तिक माह में विवाह मुहूर्त्त – 1, 7, 8, 11, 12. 

नवंबर में मार्गशीर्ष माह में विवाह मुहूर्त्त – 20, 21 (विवाह मुहूर्त्त 21:10 तक है), 28, 29, 30. 

दिसंबर माह – 6, 7, 8, 9, 11, 13. 

मीन राशि के लिए विशेष – 

मीन राशि के वर के लिए ज्येष्ठ, भाद्रपद व माघ महीना शुभ रहेगें. वैशाख, श्रावण, आश्विन व मार्गशीर्ष महीनों में सूर्य की पूजा आवश्यक है. आषाढ़, कार्तिक व फाल्गुन महीनो का त्याग रहेगा अर्थात इनमें विवाह नहीं होगा. 

मीन राशि की कन्या के लिए संवत आरंभ से 13 सितंबर तक और फिर दुबारा 20 नवंबर से संवत अंत त्तक विशेष रुप से पूज्य रहेगें. बाकी अवधि में गुरु शुभ रहेगें.