अभिजित नक्षत्र और व्यवसाय

Posted by

अभिजित नक्षत्र का विस्तार मकर राशि में 6 अंश 40 कला से लेकर 10 अंश(Degree) 53 कला(Minute) 20 विकला(Second) तक माना गया है. इस नक्षत्र के अन्तर्गत आने वाले व्यवसाय निम्नलिखित हैं :-

भूमि खोदकर नहर, तालाब अथवा नल कूप बनाने का काम इस नक्षत्र के अंदर आता है. धातु उत्खनन, वित्त व्यवस्था, वित्त पोषण संस्था का संचालन, बैंक मैनेजर, शेयर ब्रोकर, वैज्ञानिक, इंजीनियर, पशु पालन, डेयरी उत्पाद, ऊन, चमड़ा, खालें व हड्डियाँ, पुरातत्व विभाग, दुर्लभ वस्तुओं का व्यापारी, प्राचीन भाषाओं का ज्ञाता, दुभाषिये आदि इस नक्षत्र के अन्तर्गत आते हैं.

कृषि व वाटिका के उत्पादों का क्रय-विक्रय, उद्योग धंधे चलाना तथा दूसरों को रोजगार उपलब्ध कराना आदि काम इस नक्षत्र में आते हैं. इस नक्षत्र का जातक शिल्पी, वास्तुकार, आर्किटेक्ट, नक्शानवीस अथवा भवन निर्माता होता है. इस नक्षत्र का कोई-कोई जातक लोकहित के लिए सड़क, सेतु, सामुदायिक भवन, मंदिर अथवा धर्मशाला का निर्माण भी कराता है.