ग्रहों के कारकत्व

Posted by

jyotish-planets

सभी नौ ग्रहों के अपने स्वतंत्र कारकत्व निम्नलिखित हैं :-

ग्रह/Planet कारकत्व/Significant
सूर्य आत्मा का कारक ग्रह है और शरीर में हड्डियों का भाग इसके अधिकार क्षेत्र में आते है.
चंद्रमा      मन का कारक है और शरीर के तरल पदार्थ खून इसके अधिकार क्षेत्र में आता है.
मंगल शरीर से जो गंध निकलती है, उसका कारक है और शरीर में स्थित मज्जा (Bone marrow) इसके अधिकार क्षेत्र में आती है.
बुध बुध वाणी का कारक ग्रह है और बाहरी त्वचा भी इसके अधिकार क्षेत्र में आती है.
गुरु ज्ञान व बुद्धिमत्ता का कारक है और शरीर की चर्बी (Fat) इसके अधिकार में आती है.  
शुक्र वीर्य का कारक ग्रह है और सौन्दर्य इसके अधिकार क्षेत्र में आता है.
शनि दुखों का कारक है और शरीर का नर्वस सिस्टम इसके अधिकार में आता है.

 

ज्योतिष में ग्रहों को प्राप्त पद – Designation Of Planets In Astrology

ग्रह/Planet पद (designation)
सूर्य राजा
चंद्रमा रानी
मंगल सेनापति
बुध राजकुमार
गुरु सलाहकार मंत्री
शुक्र सलाहकार मंत्री
शनि सेवक
राहु/केतु सिपाही