बुध ग्रह को ग्रहों में राजकुमार की उपाधि दी गई है लेकिन जन्म कुंडली में यदि बुध अशुभ ग्रहों के साथ है तो यह अशुभ होता है और यदि शुभ ग्रहों के प्रभाव में है तो यह शुभ फल प्रदान करता है. ऎसी स्थिति में इस ग्रह पर एक कहावत चरितार्थ होती है जो इस प्रकार है – गंगा गये गंगाराम और जमुना गये जमुनाराम. वैसे बुध को कई महत्वपूर्ण बातों का कारक ग्रह माना गया है जैसे – वाणी का कारक, बुद्धि का कारक, त्वचा का कारक, मस्तिष्क की तंत्रिका तंत्र का कारक आदि. इनके अलावा भी बहुत सी बातों का कारक है लेकिन यह मुख्य कारक है. व्यवसायिक दृष्टि से बुध बिजनेस का भी कारक है.
मनुष्य को कोई भी छोटे से छोटा अथवा बड़े से बड़ा काम करने के लिए बुद्धि तो लगानी ही पड़ती है इसलिए बुध को बली बनाना आवश्यक है. यदि अशुभ है तो उसे शुभ बनाना जरुरी है. इसके लिए बुध के मंत्र जाप करने चाहिए. सुबह अथवा शाम किसी भी समय में बुध के मंत्र जाप किए जा सकते हैं. बुध के मंत्र कई प्रकार है. श्रद्धालुओं को इन्हें अपनी सुविधानुसार करना चाहिए.
बुध का वैदिक मंत्र – Vedic Mantra for Mercury
ऊँ उद्बुध्यस्वाग्ने प्रतिजागृहि त्वमिष्टापूर्ते स सृजेथामयं च ।
अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन्विश्वे देवा यजमानश्च सीदत ।।
बुध का पौराणिक मंत्र – Poranik Mantra for Mercury
प्रियंगुकलिकाश्यामं रुपेणाप्रतिमं बुधम ।
सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम ।।
बुध गायत्री मंत्र – Budh Gayatri Mantra
ऊँ चन्द्रपुत्राय विदमहे रोहिणी प्रियाय धीमहि तन्नोबुध: प्रचोदयात ।
बुध के तांत्रोक्त मंत्र – Tantrokta Mantra for Mercury
- ऊँ ऎं स्त्रीं श्रीं बुधाय नम:
- ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
- ऊँ स्त्रीं स्त्रीं बुधाय नम:
बुध का नाम मंत्र – Naam Mantra for Mercury
ऊँ बुं बुधाय नम:
“प्रभा” द्वारा लिखित
Will Budh Mantra help me come out of financial crisis. Pankaj DoB 25/11/1962 6:30 am Lucknow
Padai me man nahi lagta
subah ke time saraswati mantra padho daily 11 baar.
Budh Lagna me hai kumbh rashi me 1 degree to usko prabal karne ke kitne jaap karne chahiye or kon se time me karne chaiye
बुध को प्रबल करने के लिए आप उसके मंत्र का 9000 जाप करें और उसके बाद दशांश हवन भी करें. बुध के मंत्र का जाप शुक्ल पक्ष के बुधवार से आरंभ कर सकते हैं. आप सुबह या शाम में से किसी भी समय इसका मंत्र जाप कर सकते हैं.
What is the meaning of dshansh hawen?? How does it do ? As i have completed my 9000 budh mantra chant…
You have to chant 10% of Dshansh hawan while doing Hawan
It means the 10 percent of 9000 budh mantra that’s why it is called as Dshansh Hawan
My name is priyanshi sahu
DOB 17/09/1989
Place sitapur
Time 7:25 PM
Should I do budh mantra Jaap.
जन्म कुंडली में जिस ग्रह की दशा चलती है उसके मंत्र जाप करने चाहिए क्योंकि उसी के अनुसार फल मिलते हैं. फिर उन ग्रहों के मंत्र जाप करने चाहिए जो कुंडली के लिए शुभ तो हैं लेकिन पीड़ित या कमजोर हो गए हैं. आप बुध के मंत्र जाप करते भी हैं तो आपको शुभ ही होगा क्योंकि बुध बुद्धि का कारक भी होता है और जब बुद्धि ठीक रहेगी तो सब ठीक ही होगा.
Gyanchand
Dob 14-08-1974
Time 22-20
Place bangalore
बुध ग्रह के विषय में आपने कुछ अधिक जानकारी नहीं दी सब कॉपीराइट है जहां पढ़ लिया वही सब लिखा है यही सत्य है
जो बात है वही कही जाएगी ना……………रात को सब जगह रात ही कहा जाएगा और दिन को दिन…………नया क्या होगा?? ये आपकी जिज्ञासा है ज्यादा जानने की जो हर किसी की रहती है…………..आप जानिए और हमें भी कुछ जानकारी उपलब्ध कराएँ………. आप कुछ नया लाएंगे तो ये हमारा सौभाग्य होगा.. कमेंट के लिए शुक्रिया
MY DOB IS 01/08/1976 TIME 16:18 PM DELHI.PLS TELL MY E WHT TO DO FOR MY MAHADASHA AS SHANI JI SURYA JI AND SHUKRA JI ARE SITTING TOGETHER AND MANGAL JI WITH BUDH JI
Can u guide me in knowing word to word meaning in Marathi of “PRIYANGU KALASHYAMAM…..” Budha Mantra.
I will be obliged
Anand G Mayekar
Maaf kijiyega hume Marathi nahi aati hai……
Good evening madam, makar lagan h mera, Budh Bhagya aur 6 th house ka lord 12th house me chla gya, maine bhut saare upay kiye budh ke Lekin results km hi dhiyai diye kya key? Perhage bhi kiya . I’m spiritual type person.