बुध के लिए मंत्र जाप

Posted by

बुध ग्रह को ग्रहों में राजकुमार की उपाधि दी गई है लेकिन जन्म कुंडली में यदि बुध अशुभ ग्रहों के साथ है तो यह अशुभ होता है और यदि शुभ ग्रहों के प्रभाव में है तो यह शुभ फल प्रदान करता है. ऎसी स्थिति में इस ग्रह पर एक कहावत चरितार्थ होती है जो इस प्रकार है – गंगा गये गंगाराम और जमुना गये जमुनाराम. वैसे बुध को कई महत्वपूर्ण बातों का कारक ग्रह माना गया है जैसे – वाणी का कारक, बुद्धि का कारक, त्वचा का कारक, मस्तिष्क की तंत्रिका तंत्र का कारक आदि. इनके अलावा भी बहुत सी बातों का कारक है लेकिन यह मुख्य कारक है. व्यवसायिक दृष्टि से बुध बिजनेस का भी कारक है.

मनुष्य को कोई भी छोटे से छोटा अथवा बड़े से बड़ा काम करने के लिए बुद्धि तो लगानी ही पड़ती है इसलिए बुध को बली बनाना आवश्यक है. यदि अशुभ है तो उसे शुभ बनाना जरुरी है. इसके लिए बुध के मंत्र जाप करने चाहिए. सुबह अथवा शाम किसी भी समय में बुध के मंत्र जाप किए जा सकते हैं. बुध के मंत्र कई प्रकार है. श्रद्धालुओं को इन्हें अपनी सुविधानुसार करना चाहिए.

बुध का वैदिक मंत्र – Vedic Mantra for Mercury
ऊँ उद्बुध्यस्वाग्ने प्रतिजागृहि त्वमिष्टापूर्ते स सृजेथामयं च ।
अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन्विश्वे देवा यजमानश्च सीदत ।।

बुध का पौराणिक मंत्र – Poranik Mantra for Mercury
प्रियंगुकलिकाश्यामं रुपेणाप्रतिमं बुधम ।
सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम ।।

बुध गायत्री मंत्र – Budh Gayatri Mantra
ऊँ चन्द्रपुत्राय विदमहे रोहिणी प्रियाय धीमहि तन्नोबुध: प्रचोदयात ।

बुध के तांत्रोक्त मंत्र – Tantrokta Mantra for Mercury

  • ऊँ ऎं स्त्रीं श्रीं बुधाय नम:
  • ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
  • ऊँ स्त्रीं स्त्रीं बुधाय नम:


बुध का नाम मंत्र – Naam Mantra for Mercury
ऊँ बुं बुधाय नम:

“प्रभा” द्वारा लिखित

17 comments

  1. बुध को प्रबल करने के लिए आप उसके मंत्र का 9000 जाप करें और उसके बाद दशांश हवन भी करें. बुध के मंत्र का जाप शुक्ल पक्ष के बुधवार से आरंभ कर सकते हैं. आप सुबह या शाम में से किसी भी समय इसका मंत्र जाप कर सकते हैं.

  2. जन्म कुंडली में जिस ग्रह की दशा चलती है उसके मंत्र जाप करने चाहिए क्योंकि उसी के अनुसार फल मिलते हैं. फिर उन ग्रहों के मंत्र जाप करने चाहिए जो कुंडली के लिए शुभ तो हैं लेकिन पीड़ित या कमजोर हो गए हैं. आप बुध के मंत्र जाप करते भी हैं तो आपको शुभ ही होगा क्योंकि बुध बुद्धि का कारक भी होता है और जब बुद्धि ठीक रहेगी तो सब ठीक ही होगा.

  3. बुध ग्रह के विषय में आपने कुछ अधिक जानकारी नहीं दी सब कॉपीराइट है जहां पढ़ लिया वही सब लिखा है यही सत्य है

  4. जो बात है वही कही जाएगी ना……………रात को सब जगह रात ही कहा जाएगा और दिन को दिन…………नया क्या होगा?? ये आपकी जिज्ञासा है ज्यादा जानने की जो हर किसी की रहती है…………..आप जानिए और हमें भी कुछ जानकारी उपलब्ध कराएँ………. आप कुछ नया लाएंगे तो ये हमारा सौभाग्य होगा.. कमेंट के लिए शुक्रिया

  5. MY DOB IS 01/08/1976 TIME 16:18 PM DELHI.PLS TELL MY E WHT TO DO FOR MY MAHADASHA AS SHANI JI SURYA JI AND SHUKRA JI ARE SITTING TOGETHER AND MANGAL JI WITH BUDH JI

  6. Good evening madam, makar lagan h mera, Budh Bhagya aur 6 th house ka lord 12th house me chla gya, maine bhut saare upay kiye budh ke Lekin results km hi dhiyai diye kya key? Perhage bhi kiya . I’m spiritual type person.

Leave a Reply